Amrita Pandey भोजपुरी अभिनेत्री का संदिग्ध स्थिति में मौत, जाने क्या है पूरा मामला ?

newsfootpad.com
3 Min Read

Amrita Pandey अभिनेत्री का संदिग्ध स्थिति में मौत, जानकारी के मुताबिक अभी मौत की असली वजह की पुष्टि नहीं हुई है। अभिनेत्री भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के दिव्यधर्म अपार्टमेंट में संदिग्ध हालत में मौत पायी गई हैं। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं।

Amrita Pandey News

बिहार के जोगसर थाना के दिव्यधर्म अपार्टमेंट के रहने वाली भोजपुरी एक्टर अमृता पांडेय की संदिग्ध मौत हो गई है। अभी वर्तमान में न्यूज लिखे जाने तक मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन को इस घटना के बारे में जानकारी होने के तुरंत बाद मामले के जानकारी लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल की psl जांच करवाई है और गले में लगा साड़ी का फंदा मोबाइल आदि समेत जब्त कर लिया है।

भोजपुरी अभिनेत्री अमृता भोजपुरी, हिंदी फिल्म, सीरियल समेत वेब सीरीज में भी कार्य कर चुकी है।

Amrita Pandey WhatsApp status

अमृता पांडये अपने मौत से पहले तकरीबन 10:16 AM को व्हाट्सएप पर एक स्टेटस साझा किया था जिसमे लिखा हुआ था ” दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी हमने अपनी नाव डुबा के उसका सफ़र आसान कर दिया .!❤️💔” यह स्टेटस उन्होंने अपने मृत्यु के पहले व्हाट्सएप पर लगाया था। यह खबर लगातार अपडेट है

Amrita Pandey wikipedia

अमृता पांडये भोजपुरी के महशूर अभिनेत्री जो मुख्य रूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाली है जो भोजपुरी, हिंदी फिल्म सीरियल और वेब सीरीज में काम कर चुकी है। अमृता पांडेय का हाल ही में एक हॉरर वेब सीरीज प्रतिरोध का पहला चरण रिलीज हुआ था जिसको लेकर वह काफी उत्सुक नजर आ रही थी, आपको बताना चाहूंगा कि अमृता पांडे अब हम लोगों के बीच में नहीं रही है।

Amrita Pandey Born place (जन्म स्थान)

अमृता पांडये का जन्म स्थान ( Born place ) भागलपुर, बिहार है।

यह भी पढ़ें :-

Gurucharan singh News : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ‘ के स्टार गुरुचरण सिंह 4 दिन से लापता

नमस्कार दोस्तों । आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो । अगर ये पोस्ट से संबंधित आपको कोई संदेह हो तो आप मुझे कमेंट जरूर करें। इस संबंधित हर सवाल का जवाब आपको मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *